Saturday, November 23, 2024

अहमदाबाद और अयोध्या के बीच फ्लाइट सेवा शुरू, यूपी को मिलेंगे 5 और एयरपोर्ट

लखनऊ। आज से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली त्रि-साप्ताहिक उड़ान शुरू की। इस दौरान सीएम योगी भी वर्चुअली जुड़े।

अयोध्या को अहमदाबाद से जोड़ा

मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज एक बहुत नया इतिहास रचा जा रहा है। अयोध्या की पावन भूमि पर एक नववर्ष का उत्साह हमने 30 दिसंबर को देखा था जब PM मोदी ने अयोध्या के भव्य हवाई अड्डा और नवीन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था। 30 दिसंबर को अयोध्या और दिल्ली के बीच इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित पहली उड़ान शुरू की गई और आज हमने अयोध्या को अहमदाबाद से जोड़ा है।

यूपी में बनेगा 5 और एयरपोर्ट

इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बहुत जल्द हम उत्तर प्रदेश के लिए 5 नए हवाई अड्डे अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और मुरादाबाद में 1 महीने में एक साथ लोकार्पण करेंगे। जेवर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विमानतल बनने जा रहा है। मेरठ, म्योरपुर और सरसावा में भी आने वाले दिनों में हम हवाई अड्डे संचालित करेंगे। उन्होंने कहा कि 2014 में उत्तर प्रदेश में सिर्फ 6 हवाई अड्डे थे और अभी 10 हवाई अड्डे हैं। साथ ही अगले साल तक 5 और नए हवाई अड्डे बनेंगे।

Latest news
Related news