लखनऊ। कांग्रेस नेता और धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोगी दल भाजपा को नहीं बल्कि कांग्रेस को खत्म करना चाहते हैं। कांग्रेस को वो खत्म न कर पाए इसलिए पार्टी को उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ना चाहिए।
सपा के सिर पर पाप
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़े और समाजवादी पार्टी से छुटकारा ले। उनका कहना है कि सपा के सिर पर जो पाप हैं। उन्हें हम अपने सिर पर क्यों ढोएं। सपा के ऊपर राम भक्तों पर गोली चलाने का पाप लगा हुआ है। यदि हम उनके साथ चुनाव लड़ते हैं तो फिर लोग हमसे कहेंगे कि इनके ऊपर रामभक्तों पर गोली चलाने का पाप है। ऐसे में चुनाव में हमारा नुकसान हो जायेगा। कांग्रेस को यूपी में सभी 80 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए।
राम मंदिर को लेकर कही ये बात
राम मंदिर को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कहा कि उन्हें 22 जनवरी का राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है। ये मेरा सौभाग्य है कि मैं 22 जनवरी को अयोध्या जाऊंगा। मैं तो कहूंगा कि जिन्हें भी निमंत्रण मिला है सबको वहां जाना चाहिए। जिन्हें निमंत्रण नहीं मिला है उन्हें भी जाना चाहिए क्योंकि राम जी हमारे हैं और हम राम जी के हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वो भी राम का विरोध छोड़ दें।