Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • उमेश पाल हत्याकांड में नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने, साफ देखा जा सकता है बम का धमाका

उमेश पाल हत्याकांड में नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने, साफ देखा जा सकता है बम का धमाका

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेशपाल हत्याकांड में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गुड्डू मुस्लिम द्वारा फेंके गए बम से घायल होकर सिपाही राघवेंद्र घायल होकर जमीन पर गिर गया है. बम और गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से […]

Advertisement
  • March 19, 2023 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेशपाल हत्याकांड में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गुड्डू मुस्लिम द्वारा फेंके गए बम से घायल होकर सिपाही राघवेंद्र घायल होकर जमीन पर गिर गया है. बम और गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सिपाही राघवेंद्र भाग रहा है और पीछे से उसपर बम मारा जा रहा है.

24 फरवरी का है वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार घटना का यह वीडियो 24 फरवरी का है. बता दें कि 24 फरवरी को ही उमेश पाल की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में कई सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुके हैं. इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे जानबचाकर सिपाही भाग रहा है और पीछे से उसपर बमबाज गुड्डू मुस्लिम उसपर बम से हमला कर रहा है. बम के धमाके के बाद घायल होकर सिपाही राघवेंद्र वहीं गिर जाता है फिर आसपास के लोग उसे बचाने के लिए वहां आते हैं.

लखनऊ में राघवेंद्र ने तोड़ा था दम

इस हमले में घायल सिपाही को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया था. इलाज के दौरान राघवेंद्र ने वहीं पर दम तोड़ दिया था. बता दें कि पीजीआई के निदेशक आरके धीमान ने सिपाही की मौत की पुष्टि की थी.


Advertisement