लखनऊ। रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी समेत पूरे भारत के लोग तैयार हैं। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड शुभ मुहूर्त में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर अवध में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। निमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर कई कर्ण प्रिय राम भजन(Ram Bhajan)शेयर किये हैं। इसे सुनकर लोग भावविभोर हो उठे हैं। आइयें जानते हैं प्रभु राम से जुड़े हुए उन भजनों के बारे में जो इन दिनों रिकॉर्डतोड़ सुने जा रहे हैं।
राम आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने एक्स अकाउंट पर स्वस्ति मेहुल की आवाज में एक राम भजन का यूट्यूब लिंक साझा किया है। उन्होंने लिखा है कि स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है।
मेरे घर राम आये हैं
इससे पहले पीएम मोदी ने सिंगर जुबिन नौटियाल के गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा था कि भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल, पायल देव और मनोज मुंतशिर का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है।
जय श्री राम
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंसराज रघुवंशी का भजन शेयर करते हुए लिखा था कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी का ये भजन सुनिए।
राम आएंगे
बता दें कि सबसे पहले पीएम मोदी ने स्वाति मिश्रा के स्वर में प्रसिद्ध राम भजन ‘राम आएंगे’ का लिंक शेयर किया था। यह गाना इस वक़्त हिंदुस्तान के घर-घर में छाया हुआ है। पीएम मोदी ने इस गाने में के बारे में लिखा कि श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।