लखनऊ। शाहजहांपुर से बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि मानवेंद्र सिंह लंबे समय से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। बता दें कि वह ददरौल विधानसभा सीट से दूसरी बार भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। […]
लखनऊ। शाहजहांपुर से बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि मानवेंद्र सिंह लंबे समय से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। बता दें कि वह ददरौल विधानसभा सीट से दूसरी बार भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे।
इससे पहले मानवेंद्र सिंह लंबे समय तक कांग्रेस में रहे। उन्होंने वर्ष 2017 में बीजेपी ज्वाइन की थी। इसके बाद लगातार दूसरी बार चुनाव में जीत हासिल की थी। आज शाम तक विधायक का पार्थिव शरीर शाहजहांपुर में उनके आवास पर लाया जायेगा।
सीएम योगी ने बीजेपी विधायक के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के ददरौल विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक श्री मानवेंद्र सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दुःख प्रकट करते हुए एक्स पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के ददरौल विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक श्री मानवेंद्र सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।