Sunday, November 24, 2024

माफिया मुख्तार को हुआ मोतियाबिंद, पेशी पर बोला साहब दिखाई नहीं देता सही से….इलाज करवा दें

लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को आंख में दिक्कत हो गई है। दरअसल बाराबंकी कोर्ट में गुुरुवार को वर्चुअल पेशी के दौरान मुख्तार ने जज से कहा कि मोतियाबिंद के कारण उसको दाहिनी आंख से ठीक से दिखाई नहीं देता है। इस वजह से उसको आंखों का तत्काल इलाज कराया जाए।

बांदा जेल में नहीं होता इलाज

बता दें कि माफिया मुख्तार को पंजाब की रोपण जेल से बांदा जेल में स्थानांतरित किया गया था। इसी जेल से उस पर दर्ज सभी मामलों में वर्चुअल पेशी होती है। गुरुवार को बाराबंकी की कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार ने कहा कि उसे बांदा जेल में सही इलाज नहीं मिल रहा। इस कारण उसका स्वास्थ्य लगातार खराब होता जा रहा है।

जेल प्रशासन ने आरोप को नकारा

जेल सूत्रों के मुताबिक मुख्तार की शिकायत पर जज ने उससे प्रार्थना पत्र देने को कहा है। इस बारे में जेल अधीक्षक वीरेश्वर राज शर्मा ने जानकारी दी कि सीएमओ को पत्र लिखा गया है।
जल्द ही कारागार में नेत्र शिविर लगवाया जायेगा। जिसमें सभी बंदियों की आंखों की जांच कराई जाएगी। यदि कोई दिक्कत है तो उसका इलाज होगा। साथ ही जेल प्रशासन ने मुख्तार की तरफ से लगाए गए आरोपों को निराधार बताया।

Latest news
Related news