Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP School Closed: कड़ाके की ठंड के चलते इन शहरों में स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

UP School Closed: कड़ाके की ठंड के चलते इन शहरों में स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

लखनऊ। यूपी के कई शहरों में बारिश और कड़ाके की ठंड के चलते स्टूडेट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए है। यूपी, सीबीएसई, सीआईएससीई, मदरसा, संस्कृत बोर्ड ने स्कूल 1 से 12वीं तक के स्कूल को 6 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। बिजनौर में भी […]

Advertisement
  • January 4, 2024 5:00 am IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। यूपी के कई शहरों में बारिश और कड़ाके की ठंड के चलते स्टूडेट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए है। यूपी, सीबीएसई, सीआईएससीई, मदरसा, संस्कृत बोर्ड ने स्कूल 1 से 12वीं तक के स्कूल को 6 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।

बिजनौर में भी 6 जनवरी तक स्कूल बंद

वहीं, बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने नोटिस जारी करते हुए बताया है कि घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए जनपद के कक्षा 1 से 8वी तक सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे। बिजनौर DM की तरफ से यह सूचना सीबीएसई, आईसीएसई समेत सभी बोर्ड के स्कूलों को भेज दी गई है। जिलाधिकारी बिजनौर की तरफ से आई सूचना के मुताबिक कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे। सभी स्कूल संचालक आदेश का कड़ाई से अनुपालन करेंगे।

प्रयागराज में अब 12वीं कक्षा की भी छुट्टी

प्रयागराज में खराब मौसम और कड़ाके के ठंड को देखते हुए बुधवार को 6 जनवरी तक जिले के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं. शहर के 12वीं कक्षा तक के सभी बोर्डों के स्कूलो में 6 जनवरी तक अवकाश रहेगा। हालांकि शिक्षक, प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ सामान्य दिनों की तरह ही स्कूल जाएंगे। डीआईओएस P.N सिंह ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। 8वीं तक के सभी बोर्डों के स्कूलों को पहले ही 6 जनवरी तक बीएसए ने बंद करने का आदेश दिया था।

लखनऊ में स्कूल ड्रेस की बाध्यता खत्म

इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में ठंड के कारण कक्षा 9 से 12 तक (जहां अभी छुट्टी घोषित नहीं हुई) उन कक्षाओं के लिए स्कूल ड्रेस की बाध्यता खत्म कर दी गई है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया कि विद्यालयों में विद्यार्थी वहीं पोशाक पहनकर जाएं जो उन्हें ठंड से बचाए।

कानपुर में ओलावृष्टि

कानपुर, लखनऊ, वारणसी में बूंदा-बांदी देखने को मिली। बारिश और कोहरे के चलते डीएम के आदेश पर स्कूल बंद कर दिए गए है।


Advertisement