Friday, November 22, 2024

केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को बताया चुनावी रामभक्त, कहा- जनता सब जानती है

लखनऊ। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे इसपर सियासत तेज होती जा रही है। विपक्ष का आरोप है कि भाजपा रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को चुनावी मुद्दा बनाते हुए उसपर राजनीति कर रही है। वहीं भाजपा विपक्ष को राम और सनातन विरोधी बता रही है। इसी बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राम को लेकर एक बार फिर से विपक्ष पर निशाना साधा है।

विपक्ष चुनावी रामभक्त

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट्स एक्स पर पोस्ट करते हुए विपक्ष को चुनावी रामभक्त बताया है। उन्होंने लिखा है कि इन चुनावी रामभक्तों की असलियत जनता जानती है। इससे पहले उन्होंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगे पोस्टर को लेकर विपक्ष पर पलटवार किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि अयोध्या में बन रहा श्रीराम का भव्य मंदिर गुलामी से मुक्ति का भी मंदिर है।

जानिए क्या है पोस्टर में

बता दें कि लालू यादव के घर के बाहर लगे इस पोस्टर में भारत की पहली शिक्षिका सावित्री बाई फूले के कथन का हवाला देते हुए कहा गया है कि मंदिर मानसिक गुलामी का मार्ग होता है और स्कूल का मतलब है जीवन में प्रकाश का मार्ग। जब मंदिर की घंटी बजती है तो वो हमें यह संदेश देती है कि हम अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की तरफ बढ़ रहे हैं लेकिन जब स्कूल की घंटी बजती है तो इससे हमें यह संदेश मिलता है कि हम तर्कपूर्ण ज्ञान, वैज्ञानिकता और प्रकाश की तरफ बढ़ रहे हैं। अब आपको तय करना है कि किस तरफ जाना चाहिए।

Latest news
Related news