Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UPPSC : लोक सेवा आयोग के न्यू कैलेंडर में होगी भर्तियों की भरमार, तिथिपत्र इसी माह जारी करने की तैयारी

UPPSC : लोक सेवा आयोग के न्यू कैलेंडर में होगी भर्तियों की भरमार, तिथिपत्र इसी माह जारी करने की तैयारी

लखनऊ। यूपी लोक सेवा आयोग (Uppsc ) इसी माह वर्ष 2024 के लिए भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने की तैयारी कर रहा है। इस बार कैलेंडर में बड़ी संख्या में भर्तियों को शामिल करने की तैयारी है। इनमें एपीएस, पीसीएस, एआरओ/आरओ जैसी बड़ी भर्तियां शामिल होंगी। जारी हुआ विज्ञापन अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षाओं का […]

Advertisement
  • January 3, 2024 5:00 am IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। यूपी लोक सेवा आयोग (Uppsc ) इसी माह वर्ष 2024 के लिए भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने की तैयारी कर रहा है। इस बार कैलेंडर में बड़ी संख्या में भर्तियों को शामिल करने की तैयारी है। इनमें एपीएस, पीसीएस, एआरओ/आरओ जैसी बड़ी भर्तियां शामिल होंगी।

जारी हुआ विज्ञापन

अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी होने का इंतजार है, ताकि उसी के हिसाब से परीक्षाओं की तैयारी शुरू की जा सके। आयोग की ओर से अब तक PCS 2024, अपर निजी सचिव APS परीक्षा-2023, स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) परीक्षा-2023, स्टाफ नर्स (एलोपैथ)-2023, स्टाफ नर्स (यूनानी) परीक्षा-2023, समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2023 जैसी प्रमुख भर्तियों के विज्ञापन जारी किया जा चुका है।

परीक्षा की तिथी होगी स्पष्ट

आयोग के न्यू कैलेंडर में इन सभी भर्तियों को शामिल किया जाएगा। कैलेंडर जारी होने के साथ यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि PCS 0-2024 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा कब होगी। कैलेंडर जारी होने के बाद उन परीक्षाओं के आयोजन की तिथियां भी स्पष्ट हो जाएंगी, जो अब तक घोषित नहीं की गई हैं। इसके साथ ही आयोग अगले दो से तीन माह में कई बड़ी भर्तियों के विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है।

कैलेंडर से होगा स्पष्ट

वर्ष 2024 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी होने के बाद इन दोनों शिक्षक भर्तियों पर भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अगर कैलेंडर में ये एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती और प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज भर्ती शामिल कर ली जाती हैं तो यह साफ हो जाएगा कि समकक्ष अर्हता को लेकर विवाद दूर कर लिया गया है। अगर ये भर्तियां कैलेंडर में शामिल नहीं की जाती हैं तो यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि समकक्ष अर्हता को लेकर विवाद बना हुआ है।

चुनाव और परीक्षा की तिथिया टकरा सकती है

बता दें, वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में भर्ती परीक्षाओं और चुनाव की तिथियां टकरा सकती हैं। ऐसा हुआ तो आयोग को कुछ भर्तियां टालनी पड़ेंगी। आयोग के सूत्रों का कहना है कि भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर तैयार किया जा रहा है और इसी माह जारी किए जाने की तैयारी है। यूपीपीएससी के मीडिया प्रभारी विनोद गौड़ का कहना है कि भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

यूपी PCS परीक्षा 2024 के रजिस्ट्रेशन शुरू

यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 1 जनवरी 2024 को यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू कर दिए हैं. जो उम्मीदवार कंबाइंड स्टेट/ अपर सुपरिंटेंडेंट सर्विस (PCS) परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं.


Advertisement