लखनऊ। प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider pregnancy)लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं. कभी सीमा की पहचान को लेकर कोई सनसनीखेज दावा होता है, तो कभी खुद सीमा हैदर इंटरव्यू में कोई बात कहकर सुर्खियों में छा जाती हैं. इस बीच इनखबर ने सीमा हैदर से एक्सक्लूसिव […]
लखनऊ। प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider pregnancy)लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं. कभी सीमा की पहचान को लेकर कोई सनसनीखेज दावा होता है, तो कभी खुद सीमा हैदर इंटरव्यू में कोई बात कहकर सुर्खियों में छा जाती हैं. इस बीच इनखबर ने सीमा हैदर से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. इस इंटरव्यू में सीमा हैदर ने नए साल यानी 2024 में मां बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
इनखबर के साथ इंटरव्यू में जब सीमा हैदर (Seema Haider pregnancy)से पूछा गया कि वह कब नन्हें मेहमान के आने की खबर देंगी तो उन्होंने कहा कि बस खुशियां आने ही वाली हैं. सीमा ने सचिन और परिवारवालों के सामने प्रेगनेंसी की खबरों को कन्फर्म किया है. इस दौरान कैमरे के सामने सचिन के पिता ने सीमा हैदर का हाथ देखते हुए यह भी दावा किया है कि एक लड़का होगा.
इनखबर के रिपोर्टर राघवेंद्र मिश्रा ने जब सीमा से पूछा कि 2024 में खुशियां आने वाली हैं? इस पर सीमा ने कहा कि बिल्कुल खुशियां आएंगी. आप सबको मिठाई खिलाएंगे. कुछ दिनों में सचिन का जन्मदिन भी आने वाला है. अच्छा रहेगा कि इस दौरान किसी और भी जन्म हो जाए. रिपोर्टर के पूछने पर कि उम्मीद कब तक की जाए? सीमा ने कहा कि होली तक उम्मीद नहीं है.