लखनऊ। आज साल 2024 का पहला दिन है। नव वर्ष के पहले दिन प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) गोरखपुर में हैं। उन्होंने आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में हवन-पूजा की। इसके बाद आम लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया। सीएम योगी ने मंदिर परिसर में भ्रमण किया और कुछ बच्चों से मुलाकात की।
बच्चों को बोले हैप्पी न्यू ईयर
बता दें कि आज मथुरा के समविद गुरुकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल का उद्घाटन है। इस मौके प रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी(CM Yogi) मौजूद रहेंगे। वात्सल्य ग्राम वृन्दावन में आज दोपहर साढ़े 12 बजे सैनिक स्कूल का उद्घाटन कार्यक्रम है। वहीं साल के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर में लोगों का तांता लग गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंच रहे हैं। कुछ बच्चों के लिए यह नववर्ष यादगार बन गया। दरअसल वो जैसे ही दर्शन करके मंदिर से निकल रहे थे तो अचानक से सामने में सीएम योगी दिखाई दिए। उन्होंने सभी बच्चों को हैप्पी न्यू ईयर कहा।
नए साल की दी बधाई
वहीं सीएम योगी ने नए साल के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि आप सभी को आंग्ल नव वर्ष 2024 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।