Sunday, November 24, 2024

राम मंदिर, CM योगी, ADG को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी एजेंसियां

लखनऊ। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामलला के गर्भ गृह (Ram Mandir )का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड शुभ मुहूर्त में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। समारोह के लिए अवध में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इसमें देशभर के साधु -संत जुटेंगे। इसी बीच राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

बता दें कि एक ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है कि श्रीराम मंदिर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश को बम से उड़ा दिया जायेगा। धमकी देने वाले ने खुद को आईएसआई का सदस्य बताया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। साथ ही एजेंसियां भी जांच में जुट गई है। यह मेल भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को आया है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मेल भेजने वाले ने अपना नाम जुबैर हुसैन खान बताया है। इसमें आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है। आरोपी ने दावा किया है कि वह आईएसआई से जुड़ा हुआ है। देवेंद्र तिवारी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मेल भेजने वाले ने राम मंदिर, सीएम योगी, एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश और साथ में उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर मेल का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है।

Latest news
Related news