लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या दौरे पर हैं। वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने रोड शो निकाला। जहां दोनों तरफ से लोगों ने पुष्पवर्षा कर पीएम का स्वागत किया। रोड शो के दौरान एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। जहां पर बाबरी केस के पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी पीएम मोदी पर ख़ुशी-ख़ुशी गुलाब का फूल बरसाते हुए नजर आये।
अयोध्या देती है ये संदेश
प्रधानमंत्री पर फूल बरसाने को लेकर इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या सभी को संदेश देती है यहां पर हिंदू-मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं। सभी एक दूसरे के कार्यक्रम में शामिल होते हैं। बता दें कि इकबाल अंसारी बाबरी केस के पक्षकार थे। मंदिर के लिए भूमि दिए जाने के खिलाफ उन्होंने कोर्ट में लड़ाई लड़ी थी। लेकिन आज जब पीएम अयोध्या पहुंचे तो उन्होंने उनका फूलों से स्वागत किया।
पीएम का किया स्वागत
मालूम हो कि साल 2020 में पीएम मोदी जब रामभूमि पूजन के लिए अयोध्या पहुंचे थे तब भी इकबाल अंसारी को न्योता मिला था। उस दौरान भी उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत किया था। तब निमंत्रण मिलने को लेकर कहा था कि भगवान राम की मर्जी से हमें न्योता मिला है। मैं कार्यक्रम में शामिल होने जरूर जाऊंगा।