लखनऊ। उत्तर भारत कड़ाके के ठंड की चपेट में है। गलन के साथ घना कोहरा लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। सुबह-शाम घने कोहरे की वजह से कई ट्रेने और फ्लाइट में देरी हो रही है। साथ ही सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को यूपी के कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 30 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के कारण और ठिठुरन बढ़ेगी। साथ ही 31 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
कई फ्लाइटें कैंसिल
इधर, वाराणसी एयरपोर्ट से 50 फीसदी से ज्यादा विमान निरस्त कर दिया है। 2 दिनों में अलग-अलग एयरलाइंस कंपनी की कई फ्लाइटें कैंसिल की गई है। घना कोहरा और विजिबिलिटी कम होने की वजह से यह फैसला लिया गया है। वहीं विजिबिलिटी कम होने की वजह से आवागमन प्रभावित हो रहा है। कल भी लो विजिबिलिटी कम होने की वजह से 16 विमानें कैंसिल हुई थीं।
इन जिलों में बढ़ेगी गलन
मौसम विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों व आसपास के इलाकों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई , अलीगढ़, मथुरा,हाथरस, कासगंज, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, एटा,आगरा, फिरोजाबाद,मैनपुरी, इटावा, पीलीभीत,शाहजहांपुर, संभल,औरैया,बरेली, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी में ठंड का प्रकोप दिखाई देगा।