Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Kannauj Case: अब हिस्ट्रीशीटर मुनुआ यादव का ढहेगा ‘किला’, घर से बिजली गुल

Kannauj Case: अब हिस्ट्रीशीटर मुनुआ यादव का ढहेगा ‘किला’, घर से बिजली गुल

लखनऊ। कन्नौज के छिबरामऊ में पुलिस पर हमले का आरोपी और हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ यादव अब पुलिस और प्रशासन के निशाने पर है। पुलिस पर हमले के बाद कानपुर के बिकरू की तरह सुर्खियों में आए धरनीधीरपुर नगरियां गांव पर पुलिस और प्रशासन एक्टिव है। सिपाही सचिन की शहादत के बाद पुलिस के […]

Advertisement
  • December 28, 2023 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। कन्नौज के छिबरामऊ में पुलिस पर हमले का आरोपी और हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ यादव अब पुलिस और प्रशासन के निशाने पर है। पुलिस पर हमले के बाद कानपुर के बिकरू की तरह सुर्खियों में आए धरनीधीरपुर नगरियां गांव पर पुलिस और प्रशासन एक्टिव है। सिपाही सचिन की शहादत के बाद पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अमला भी हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई के लिए एलर्ट मोड पर नजर आ रहा है।

घर की काटी गई बिजली

हिस्ट्रीशीटर, उसकी पत्नी व बेटे की फायरिंग से सिपाही की मौत के बाद बिजली विभाग भी हरकत में आ गया। मुख्य सड़क से हिस्ट्रीशीटर मुनुआ यादव का घर 100 मीटर की दूरी पर है। मुनुआ के घर के बाहर खंभा गाढ़कर उसे बिजली का कनेक्शन दिया गया। गौर करने वाली बात यह है कि इस बिजली के खंभे से केवल एकमात्र कनेक्शन हिस्ट्रीशीटर मुनुआ यादव को दिया गया है। अब बिजली विभाग ने मुख्य मार्ग से इस खंभे के कनेक्शन को हटा दिया है।

वारदात के बाद टूट गए CCTV व लाइटें

आपको बता दें कि पुलिस व हिस्ट्रीशीटर और उसके परिवार के बीच हुई मुठभेड़ से घर के ऊपर लगीं हाईमास्क लाइटें और CCTV कैमरे टूट गए। कैमरों की वायरिंग खेत व चकरोड में पड़ी हुई थी। हालांकि यह कैमरे और लाइटें किसने तोड़ी, यह ग्रामीणों में चर्चा का विषय रही।

5 हजार स्कवायर फिट से ज्यादा क्षेत्रफल में है मकान

विशुनगढ़ थाना से 1 किलोमीटर की दूरी पर सबसे पहले धीरपुर पड़ता है। उससे 300 मीटर की दूरी पर है नगरिया। उसके बाद 200 मीटर की दूरी पर धरनी गांव है। हिस्ट्रीशीटर मुनुआ नगरिया गांव का निवासी है। पहले उसका मकान गांव के अंदर था। बाद में उसने गांव से 100 मीटर की दूरी पर खेत में ही नया मकान बनाया। जगह का चयन ऐसा किया कि तीनों मजरों के बीच में रहे। जहां पर मकान है, वहां से तीनों मजरे बराबर-बराबर की दूरी पर हैं।


Advertisement