Monday, November 25, 2024

Ram Mandir:कौन हैं लक्ष्मीकांत मथुरानाथ दीक्षित और गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, कराएंगे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

लखनऊ। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामलला के गर्भ गृह का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड शुभ मुहूर्त में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे और पहली आरती उतारेंगे। इसी बीच कार्यक्रम के मुख्य पुजारी का नाम सामने आया है।

कौन हैं लक्ष्मीकांत मथुरानाथ दीक्षित

लक्ष्मीकांत मथुरानाथ दीक्षित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य पुजारी की भूमिका में होंगे। लक्ष्मीकांत मथुरानाथ दीक्षित जी की उम्र 84 वर्ष है। इनके पूर्वज 400 वर्ष पूर्व काशी आए थे। इन्होने अपना अध्ययन अपने चाचा के सानिध्य में काशी में ही किया। लक्ष्मीकांत जी के तीन बेटे हैं। ये तीनों पुजारी हैं और सनातन संस्कृति कर्मकांड विद्या से जुड़े हैं। इनके पूर्वज गागाभट्ट ने छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक कराया था।

कौन हैं गणेश्वर शास्त्री द्रविड़

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ हैं। 65 वर्षीय गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ अविवाहित हैं। ये वाराणसी के ज्योतिष विद्या के प्रकांड विद्वानों में शुमार हैं। इससे पहले इन्होंने राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम का भी मुहूर्त निकाला था। ये अपने परदादा के साथ काशी आये थे। ये रामघाट पर रहते हैं।

Latest news
Related news