Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Umesh Pal Murder: CM योगी के दौरे से पहले गुड्डू बमबाज के घर की कुर्की, सारा सामान ले गई पुलिस

Umesh Pal Murder: CM योगी के दौरे से पहले गुड्डू बमबाज के घर की कुर्की, सारा सामान ले गई पुलिस

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के परिवार और गिरोह पर पुलिस लगातार अपना शिकंजा कस रही है। इसी बीच पुलिस ने मंगलवार को 5 लाख के इनामी गुड्डू बमबाज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू बमबाज के घर की कुर्की कर ली गई है। बता दें कि प्रयागराज के उमेश […]

Advertisement
  • December 27, 2023 5:39 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के परिवार और गिरोह पर पुलिस लगातार अपना शिकंजा कस रही है। इसी बीच पुलिस ने मंगलवार को 5 लाख के इनामी गुड्डू बमबाज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू बमबाज के घर की कुर्की कर ली गई है। बता दें कि प्रयागराज के उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या के बाद से गुड्डू मुस्लिम फरार है। पुलिस उसे अब तक नहीं ढूंढ पाई है। जिसके बाद मंगलवार को उसके घर को कुर्क कर लिया गया।

गुड्डू बमबाज के घर का सामान कुर्क

दरअसल पुलिस कार्रवाई के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मकान की सील को कुछ देर के लिए खोला। कुर्की करने से पहले डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई। पुलिस ने 2 दिसंबर को बमबाज गुड्डू के मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था। चक निरातुल मोहल्ले में 585 वर्ग मीटर में बना हुआ तीन मंजिला मकान गुड्डू मुस्लिम की पत्नी चांद बीवी के नाम पर है।

सीएम के दौरे से पहले घर कुर्क

कुर्की की कार्रवाई में पुलिस ने मकान में रखे गए फर्नीचर और अन्य सामानों को जब्त कर लिया। गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड के बाद से लगातार फरार है। जिस वजह से पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम समेत अन्य आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए कोर्ट से परमिशन ली थी। मालूम हो कि यह कार्रवाई तब हुई है, जब आज यानी बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कुंभ और माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा करने प्रयागराज आ रहे हैं।


Advertisement