Friday, November 22, 2024

UP Weather Today: प्रदेश में छाया घना कोहरा, बारिश का अलर्ट जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सर्दी बढ़ने के साथ-साथ कई इलाकों में घना कोहरा (UP Weather Today)देखने को मिल रहा है। मंगलवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। कई जगहों पर तो दृश्यता ज़ीरो तक पहुंच गई। इस वजह से कई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि 31 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा। साथ ही नए साल पर कई हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना है।

नए साल पर बारिश

मौसम विभाग ने आज मौसम शुष्क (UP Weather Today)रहने का अनुमान जताया है। 28 और 29 दिसंबर को भी आधे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं नए साल पर कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे में नजीबाबाद में सबसे कम तापमान 6.0 दर्ज किया गया। हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 6.2, मुरादाबाद में 8.6 और आगरा में 9.7 दर्ज किया गया। राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इन जगहों पर अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में आज बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, मुरादाबाद, बदायूं, नोएडा, भीमनगर, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, गोंडा, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, श्रावस्ती, अयोध्या, जौनपुर, आज़मगढ़, वाराणसी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, ग़ाज़ीपुर, मऊ में हल्का से मध्यम कोहरा रह सकता है।

Latest news
Related news