Sunday, November 10, 2024

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं। यहाँ सीएम योगी पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही शंघाई सहयोग संगठन देशों के पर्यटन मंत्रियों से मिलेंगे। इस दौरान सीएम योगी उनके प्रतिनिधियों के संग वाराणसी की संस्कृति को साझा करेंगे। इसके अलावा 24 मार्च को होने वाले कार्यक्रम को लेकर स्थलीय निरीक्षण करेंगे। रात में बाबा श्री काशी विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन करेंगे और अगली सुबह यानी कि 18 मार्च को वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

24 मार्च को काशी आएंगे PM मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 मार्च को काशी दौरा प्रस्तावित है। इस दौरन पीएम मोदी काशी को नवरात्रि के मौके पर 1450 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का सौगात देंगे। साथ ही लगभग 200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। पीएम मोदी काशी की जनता को 25 परियोजनाओं का सौगात देंगे। इस दौरान पीएम देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की नींव रखेंगे। काशीवासियों को लंबे समय से अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का इंतजार था। 664.49 करोड़ रुपए की लागत से इस रोपवे को बनाया जाएगा। यह 5 स्टेशनों से होकर गुजरेगा। गौरतलब है कि 10-12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इसकी नींव रखी गई थी। इस रोपवे के बनने से लोगों को ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा। इसके बनने के बाद कैंट से गोदौलिया की दूरी महज 16 मिनट में पूरी हो जायेगी।

Latest news
Related news