लखनऊ। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामलला के गर्भ गृह का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। आज से एक महीने बाद 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 20 मिनट पर मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसी बीच आज अयोध्या एयरपोर्ट पर फ्लाइट का ट्रायल किया गया है। अयोध्या श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण से पहले रनवे पर एयरक्राफ्ट को उतारा गया है।
पीएम करेंगे उद्धाटन
बता दें कि 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पूरी तैयारी की जा रही है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले अयोध्या में चल रही तैयारियों का जायजा लिया था। इस दौरान वो श्रीराम एयरपोर्ट भी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। वहीं अब इस ट्रायल के बाद अयोध्या में एयरपोर्ट के निर्माण को पूरा माना जा रहा है।
4 हज़ार संत आएंगे अयोध्या
इधर, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जानकारी दी है कि नवस्थापित तीर्थक्षेत्रपुरम टिन का नगर बसाया गया है जिसमे छः नलकूप, छः रसोई घर और दस बिस्तरों वाला एक अस्पताल स्थापित किया जा रहा। देशभर के लगभग डेढ़ सौ चिकित्सकों ने इसमें क्रमिक सेवा के लिए अपनी स्वीकृति दी है। इसके साथ नगर के हर कोने में लंगर, भोजनालय, भण्डारा, अन्नक्षेत्र चलेंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 4 हज़ार संतों को आमंत्रण भेजा गया है। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का पूजन 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा और काशी के गणेश्वर शास्त्री द्राविड़, लक्ष्मीकांत दीक्षित (कर्मकांड) पूजा सम्पन्न कराएंगे।