Friday, September 20, 2024

ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट मामले में टली सुनवाई, हिंदू पक्ष ने मुस्लिम पक्ष पर लगाया ये आरोप

लखनऊ। ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं इस मामले में आज सुनवाई नहीं हो सकी। दरअसल अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार होने की बात कहकर सुनवाई में शामिल न होने की बात कही। अब इस मामले में 3 जनवरी को सुनवाई होगी। दूसरी तरफ हिंदू पक्ष के वकीलों ने सुनवाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की और मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। हिंदू पक्ष का कहना है कि बहाना बनाकर मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं ने सुनवाई का विरोध किया है। अब 3 जनवरी को तय होगा कि रिपोर्ट लिफाफे में बंद रहेगी या फिर इसे सार्वजानिक किया जायेगा।

24 जुलाई से शुरू हुआ था सर्वे

बता दें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 18 दिसंबर को कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट दाखिल की थी। इस मामले में हिंदू पक्ष ने सर्वे रिपोर्ट की प्रति तत्काल दिए जाने का अनुरोध किया है तो वहीं मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि रिपोर्ट की प्रति यह शपथ पत्र लेकर दी जाये कि यह लीक न हो। गौरतलब है कि जिला जज की अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी में 24 जुलाई से एएसआई सर्वे शुरू किया गया था। सर्वे होने, रिपोर्ट तैयार करने और उसे अदालत में दाखिल करने में 153 दिन लगा। ASI ने सर्वे रिपोर्ट के साथ-साथ जिलाधिकारी को सुपुर्द किए गए साक्ष्य की सूची भी अदालत में दाखिल की है। इसके अलावा एक प्रार्थना पत्र सौंपा गया है, जिसमें इस बात का उल्लेख है कि ASI ने सर्वे का काम कैसे किया है।

Latest news
Related news