Wednesday, October 30, 2024

UP News: लखनऊ के अकबरपुर में अवैध दुकानों और मकानों पर चला बुलडोजर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अकबरपुर में कुकरैल रिवर फ्रंट के दायरे में आने वाली अवैध बस्ती और बाजार पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया। प्रशासन की टीम ने सबसे पहले अकबरपुर के उन कारोबारी और परिवारों को निशाना बनाया जिनकी अपील मंडलायुक्त रोशन जैकब ने सुनवाई के दौरान ख़ारिज कर दिया था।

खाली करने का मिला था आदेश

बता दें कि ऐसे कारोबारी और परिवारों को 5 दिन के अंदर दुकान और मकान खाली करने का आदेश दिया था। जिन्हें मकान और दुकान खाली करने का आदेश दिया गया था इनमें 27 कारोबारी और 50 परिवार शामिल हैं। प्रशासन के दस्तों ने गुरूवार सुबह 8 बजे से उन मकानों और दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया जिन पर नोटिस चस्पा की गई थी।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

वहीं तोड़फोड़ के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल झा ने अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर सबको लाठियों से पीटा। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और महानगर कोतवाली भेजा है। पुलिस लाठीचार्ज के बाद विरोध प्रदर्शन करने वाले के तेवर ढीले पड़ गए। इधर प्रशासन के दस्ते तोड़फोड़ में जुटे हुए हैं तो उधर कारोबारी दुकान और घरों से सामान निकाल रहे हैं।

Latest news
Related news