Wednesday, October 30, 2024

जया प्रदा पर कोर्ट ने दिखाई सख्ती, अब पेश होने के अलावा कोई और विकल्प नहीं

लखनऊ। फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दरअसल अलग-अलग मामलों में कोर्ट ने एक बार फिर से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इससे पहले भी पांच बार उनके खिलाफ कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किये गए थे।

अब होना पड़ेगा पेश

बता दें कि पूर्व सांसद के खिलाफ अदालत ने कई बार पेश होने के आदेश जारी किये थे लेकिन वो तारीख पर कोर्ट नहीं पहुंची। जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। जया प्रदा के वकील ने इस वारंट के खिलाफ वारंट रिकॉल करने की प्रार्थना की जिसे अदालत ने ख़ारिज कर दिया। जिसके बाद अब जया प्रदा को कोर्ट में पेश होना ही पड़ेगा।

जानिए मामला

मामला 2019 का है। मुरादाबाद के सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने आजम खान के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया था। जिसमें फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस कार्यक्रम में आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम समेत शामिल हुए थे। आरोप है कि इस कार्यक्रम में सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने मंच से पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जयाप्रदा के पीआरओ मुस्तफा हुसैन ने इसे लेकर कटघर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर डॉ एसटी हसन, आजम खान और अब्दुल्ला आजम समेत 6 लोगों को मामले में आरोपी बनाया। एमपी एमएलए कोर्ट में मुक़दमा विचाराधीन है। पीड़िता जयाप्रदा काफी समय से गवाही देने कोर्ट नहीं आ रही थीं।

Latest news
Related news