लखनऊ। राजधानी लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की ओल्ड बिल्डिंग परिसर में बनी OT में सोमवार को आग लगने से तीन मरीजों की मौत हो गई। इसमें एक महिला और दो मासूम शामिल है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया और घायलों को उचित उपचार मुहैया करने के निर्देश दिए।
फिर न हो ऐसी घटना
आग की घटना के बाद बुधवार को राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और मरीजों का हाल जाना। इस बारे में उन्होंने एक्स पर लिखा है कि आज पी०जी०आई० लखनऊ पहुंचकर दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर,अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटना पुनः घटित न हो इसका विशेष ध्यान देने तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि घटना के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा था कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होगी। साथ ही कहा कि PGI की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। SGPGI की OT-1 में सोमवार दोपहर 12.40 बजे यह हादसा हुआ। थोड़ी देर में ही आग ऑपरेशन थियेटर में फैल गई। हादसे में एक महिला और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।