Sunday, November 10, 2024

‘INDIA’ गठबंधन का हिस्सा बनेगी BSP? अखिलेश ने रख दी ये शर्त

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए INDIA अलायंस की चौथी बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई। इस बैठक में 28 दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए। इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी हिस्सा लिया। बैठक के बाद सपा अध्यक्ष ने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सीटों का बंटवारा होगा।

बसपा को लेकर ये राय

वहीं जब पत्रकारों ने अखिलेश यादव से बसपा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सपा को जो पक्ष रखना था वो बैठक में रख दिया है। किसी एक दल के बारे में जानकारी नहीं है। दरअसल बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने मीटिंग में साफ तौर पर कहा है कि अगर बसपा को इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनाया गया तो फिर वो सपा को इससे दूर कर लेंगे। जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से आश्वासन दिया गया कि पार्टी का बसपा की तरफ विचार नहीं है।

PDA का किया जिक्र

INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल हुए अखिलेश ने सपा का पीडीए फॉर्मूला नहीं छोड़ा। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हुए लिखा कि INDIA की जीत सामाजिक न्याय की जीत होगी और PDA की स्ट्रेटेजी की सफलता। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने पहले दिन से कहा है कि इंडिया अलायंस की रणनीति पीडीए होगी। हम भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे। यूपी में 80 हराकर, लोकतंत्र को बचाना है।

Latest news
Related news