Monday, November 25, 2024

PGI लखनऊ में आग की घटना का CM योगी ने लिया संज्ञान, राहत कार्य तेज करने के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ एसजीपीजीआई के पुराने ऑपरेशन थि‍येटर में सोमवार को आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है जबकि दो लोग झुलस गए हैं। आग लगने का कारण वेंटिलेटर फटना बताया जा रहा है। आग लगने की वजह से काफी संख्या में मरीजों को दूसरे जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा है। वहीं इस हादसे का प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है।

राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश

सीएम योगी ने लखनऊ में एसजीपीजीआई में लगी आग की घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया। सीएम योगी ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

दोषियों पर होगी कार्रवाई

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा कि PGI की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है। बता दें कि अचानक वेंटिलेटर फटने से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिस वजह से कई लोग फंस गए। ओटी में काफी धुंआ भरा पड़ा है। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है जबकि पुलिस की टीम ओटी के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में लगी हुई है।

चारों तरफ धुंआ-धुंआ

जानकरी के मुताबिक लखनऊ एसजीपीजीआई में वेंटिलेटर फट गई, जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दूसरे कमरे को भी अपने लपेटे में ले लिया। आग बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद हैं। अंदर फंसे हुए मरीजों को खिड़की के रास्ते से बाहर निकाला जा रहा है। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है लेकिन चारों तरफ धुंआ-धुंआ हो रखा है।

Latest news
Related news