लखनऊ। उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है। प्रमुख ऑनलाइन ब्लागिंग प्लेटफार्म एसओआइसी डाट इन ने सेंसेक्स और सीएलएसए पर आधारित एक क्रिएटिव ग्राफिक में जानकारी दी है कि जीडीपी हिस्सेदारी के मामले में उत्तर प्रदेश अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
इन राज्यों को छोड़ा पीछे
सरकारी आंकड़ों में यूपी जीडीपी की भागदारी मामले में तीसरे नंबर पर था। एक्स पर शेयर किये गए क्रिएटिव ग्राफिक के मुताबिक देश के जीडीपी में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 15.7 प्रतिशत है। वह पहले पायदान पर है। वहीं उत्तर प्रदेश 9.2 प्रतिशत भागीदारी के साथ दूसरे नंबर पर है। यूपी ने जीडीपी हिस्सेदारी मामले में तमिलनाडु (9.1 फीसदी), गुजरात (8.2 फीसदी) और पश्चिम बंगाल (7.5 फीसदी) को पीछे छोड़ दिया है।
सात वर्षों में बदली यूपी की तस्वीर
दरअसल जबसे यूपी में सीएम योगी ने कमान संभाली है। प्रदेश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। ईज आफ डूइंग बिजनेस में भी प्रदेश 14वें स्थान से दूसरे नंबर पर आ चुका है। इन्फ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और कानून-व्यवस्था में सुधार होने से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए राज्य में करीब 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। प्रदेश का निर्यात बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।