Monday, November 25, 2024

Ayodhya Masjid: अयोध्या में मस्जिद निर्माण से जुड़ी बड़ी खबर, जानें कब से शुरु होगा कार्य

लखनऊ। राम जन्मभूमी-बाबरी मस्जिद के मामले में उच्चतम न्यायाल के फैसले के अनुसार मुसलमानों को अयोध्या के धन्नीपुर में दी गई जमीने पर मस्जिद का निर्माण अगले साल मई से शुरु हो सकता है। इस संबंध में मस्जिद का निर्माण कर रहे इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने अगले साल फरवरी से परियोजना के लिए चंदा जुटाने के मद्देनजर विभिन्न राज्यों और जिलों में एक-एक प्रभारी बनाने का फैसला किया है।

मई से शुरु होगा मस्जिद निर्माण

इस दौरान ट्रस्ट के मुख्य न्यासी और उत्तर प्रदेश के सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारूकी के अनुसार, धन्नीपुर गांव में दी गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद का निर्माण अगले साल मई में शुरू हो जाएगा। मस्जिद की अंतिम डिजाइन फरवरी के मध्य तक मिलने की संभावना है। उसके बाद उसे प्रशासनिक मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। साथ ही फरवरी में ही परिसर में साइट ऑफिस खोला जाएगा। उम्मीद है कि हम मई तक मस्जिद का निर्माण शुरू करने की स्थिति में आ जाएंगे।

जानें क्यों हो रही देरी?

वहीं फारूकी ने मस्जिद बनने में हो रही देरी को लेकर कहा कि कुछ वित्तीय बाधाओं के साथ-साथ मस्जिद के डिजाइन में आमूल-चूल बदलाव की वजह से नए सिरे से औपचारिकताएं शुरू किए जाने के कारण मस्जिद के निर्माण में देर हो रही है। ट्रस्ट ने मस्जिद का नए सिरे से डिजाइन तैयार कराया है जिसके अनुसार मस्जिद 40 हजार वर्ग फुट में बनाई जाएगी। वहीं ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई जमीन पर मस्जिद के साथ-साथ एक अस्पताल, पुस्तकालय, सामुदायिक रसोई और एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मस्जिद का नाम ‘मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह अयोध्या मस्जिद’ होगा।

जानें क्या था कोर्ट का फैसला?

बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने 9 नवंबर 2019 को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर फैसला सुनाया था। जिसमें विवादित स्थल पर राम मंदिर का निर्माण कराने और मुसलमानों को अयोध्या में किसी प्रमुख स्थान पर मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया गया था। हालांकि राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और अगले साल 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा।

Latest news
Related news