लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी दोपहर 2.53 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। इस दौरान प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। बता दें कि पीएम मोदी करीब 25 घंटे काशी में बिताएंगे। इस दौरे पर वो काशी और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी
दरअसल, पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। यहां रास्ते में भारी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। बता दें कि आज पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी शाम को नमो घाट से ‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे। साथ ही कन्याकुमारी से बनारस के लिए काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
स्वागत की तैयारी पूरी
बता दें कि काशी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारी की है। तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद पहली बार पीएम मोदी काशी पहुंच हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जिन मार्गों से गुजरेगा वहां पर बड़े-बड़े होर्डिंग-पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। शहर को लाइट-झालरों से खूब सजाया गया है। इसको लेकर भाजपा पदाधिकारी ने क्षेत्रीय संगठन के साथ बड़ी बैठक भी की थी ।