Saturday, November 23, 2024

Ram Mandir: 22 जनवरी के लिए अयोध्या तैयार, CCTV और ड्रोन से होगी निगरानी-IG प्रवीण कुमार

लखनऊ। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामलला के गर्भ गृह का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 20 मिनट पर मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इससे पहले आयोजन को देखते हुए तैयारियां चल रही है। इस मौके पर सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए प्रशासन पूरे अलर्ट मोड है। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर IG प्रवीण कुमार ने कहा कि हमने सभी व्यवस्थाएं की हैं।

जानिए क्या बोले IG

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले IG प्रवीण कुमार ने कहा कि अयोध्या में हमेशा ही सुरक्षा के लिए विशेष संवेदनशीलता बरती जाती है। हमने सभी व्यवस्थाएं की हैं। हमारा उद्देश्य यह है कि हम यातायात प्रबंधन इस तरह से करें कि लोगों को असुविधा ना हो। यातायात के लिए डायवर्जन प्लान के बारे में हम पहले ही लोगों को बता रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पर CCTV और ड्रोन द्वारा निगरानी की जाएगी।

कई दिग्गज होंगे शामिल

बता दें कि रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बीजेपी के कई दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी के लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत कई बड़े नेताओं को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, अक्षय कुमार, आशा भोंसले, सचिन तेंदुलकर, रतन टाटा, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को भी निमंत्रण भेजा जा चुका है। ट्रस्ट ने इस समारोह में शामिल होने के लिए मशहूर टीवी सीरियल रामायण के कलाकारों को भी आमंत्रित किया है।

Latest news
Related news