Wednesday, October 30, 2024

वाराणसी को मिलेगी एक और वंदे भारत, PM मोदी 18 दिसंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

लखनऊ। प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर कल यानी 17 दिसंबर को आएंगे। साथ ही पीएम अपने संसद क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात भी देंगे। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 18 दिसंबर को वाराणसी में नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। हालांकि अभी ट्रेन के शेड्यूल को लेकर कोई सूचना जारी नहीं हुई है।

इस वजह से मिलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके नियमित समय की अभी घोषणा नहीं हुई है। इस संबंध में एक-दो दिन में अधिसूचना जारी हो सकती है। बताया जा रहा है कि अधिक मांग की वजह से वाराणसी से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी।

दोपहर में चल सकती है ट्रेन

बता दें कि नई दिल्ली से वाराणसी के लिए मौजूदा 22436 वंदे भारत ट्रेन सुबह 6 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलती है जो दोपहर 2 बजे में वाराणसी पहुंचती है। अब कहा जा रहा है कि वाराणसी के लिए दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर बाद नई दिल्ली से चलेगी। मौजूदा वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के लिए रविवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलती है।

Latest news
Related news