Wednesday, October 30, 2024

वाराणसी में होने वाली CM नीतीश की रैली स्थगित, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

लखनऊ। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार 24 दिसंबर को वाराणसी के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे। हालांकि यह रैली स्थगित हो गई है। बता दें कि इस बात की जानकारी बिहार सरकार के एक मंत्री ने दी है।

ये थी वजह

मंत्री जमा खान ने कहा कि आप सभी कार्यकर्त्ताओं और दर्शकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24.12.2023 को वाराणसी के रोहनिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम होने जा रहा था जो किसी कारणवश स्थगित हो गया है। जल्द अगली तारीख का ऐलान होगा। मालूम हो कि कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ सकते हैं।

17 दिसंबर को वाराणसी आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दो लोकसभा चुनाव में वाराणसी से जीतकर देश में सरकार बना रहे हैं। ऐसे में इंडिया गठबंधन की तरफ से नीतीश कुमार पीएम मोदी के सामने वाराणसी से प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाले थे। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने इस रैली के लिए अनुमति नहीं दी है। मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद वाराणसी से ही करेंगे। पीएम मोदी अपने कार्यकाल के दौरान 43वीं बार वाराणसी आ रहे हैं। अपने दौरे में वह वाराणसी में दर्जनभर से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Latest news
Related news