लखनऊ। लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सपा के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
एक सुनियोजित हमला
सपा सांसद ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक को एक सुनियोजित हमला बताते हुए कहा कि इस मुद्दे पर गंभीर रूप से चर्चा होनी चाहिए। साथ ही इन लोगों को पास मुहैया कराने वाले भाजपा सांसद को गिरफ्तार करना चाहिए। ये सब उनकी वजह से ही हो रहा है।
अनहोनी होने से बच गई
राम गोपाल यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा कि लोकसभा में कल 13 दिसंबर को संसद भवन पर हमले की बरसी के ही दिन एक और सुनियोजित हमला हुआ। ये सुरक्षा में ज़बरदस्त सेंध थी। संयोग से कल प्रधानमंत्री सहित देश के बड़े नेता मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में थे। कोई भी अनहोनी हो सकती थी। इस गंभीर मुद्दे पर संसद में चर्चा की भी अनुमति नहीं मिल रही है। ये सब संभव हो सका बीजेपी के एक सांसद की वजह से जिसने पास दिया। उसे बचाया जा रहा है।जब तक दोषी सांसद गिरफ़्तार नहीं होता हैं, बड़ी साजिश का खुलासा नहीं हो सकता है।