Saturday, November 23, 2024

संसद भवन की 22 वीं बरसी पर लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, न्यू पार्लियामेंट में घुसे दो व्यक्ति

लखनऊ। संसद की सदन की सुरक्षा में भारी चूक की खबर सामने आई है। दरअसल लोकसभा की गैलरी से कुछ लोगों ने सदन में छलांग लगाई और उन्होंने नारेबाजी और स्मोक किया। बता दें कि यह बड़ी चूक पुराने संसद पर हुए हमले की 22वीं बरसी पर हुई है। इस घटना के बाद लोकसभा में खूब हंगामा हुआ और सदन को स्थगित कर दिया गया।

गैलरी से कूदे दो युवक

मामले को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दो युवक गैलरी से कूदे और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ा, उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है।

एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल पहुंची संसद

वहीं लोकसभा सुरक्षा उल्लंघन मामले में अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि घटना शून्यकाल के दौरान हुई है। दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह सिर्फ धुआं था और इसे लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इधर, दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई विशेष सेल सुरक्षा उल्लंघन करने वालों से पूछताछ करने के लिए संसद पहुंची है.

जानिए क्या बोलीं डिंपल

लोकसभा में सुरक्षा चूक पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है। आज सदन के अंदर कुछ भी हो सकता था। जो भी लोग यहां आते हैं। चाहे वे आगंतुक हों या रिपोर्टर, किसी के टैग नहीं हैं। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

Latest news
Related news