लखनऊ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय यूपी दौरे का आज अंतिम दिन है। अपने यूपी दौरे के दूसरे दिन महामहिम आज राजधानी लखनऊ में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी। इस अवसर पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद है।
बाबा की नगरी आना सौभाग्य की बात
इससे पहले कल राष्ट्रपति मुर्मू महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। वाराणसी पहुंचने पर उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आना अपने आप में सौभाग्य की बात है। काशी का अभिप्राय है सदैव प्रकाशमान रहने और सदैव प्रकाशित रखने वाला ज्योतिपुंज। पिछले महीने काशी में देव दीपावली का पर्व भव्यता से मनाया गया। मुझे बताया गया है कि उस पर्व को 72 देशों के प्रतिनिधियों ने हमारे देशवासियों के साथ यहां मनाया।
बनारस की सुबह और अवध की शाम मशहूर
वहीं लखनऊ में डिवाइन हार्ट अस्पताल के 27वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मुझे लखनऊ आना अच्छा लगता है। बनारस की सुबह और अवध की शाम मशहूर है। मैं सुबह बनारस में थी और शाम में लखनऊ में हूं। यहां के लोग मैं की जगह हम कहते हैं।