Friday, November 22, 2024

Article 370: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता बोल उठे- मेरा भारत महान

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर गई थी, जिसे लेकर उच्चतम न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना संवैधानिक रूप से सही है। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और भारत का संविधान जम्मू कश्मीर के संविधान से ऊंचा है। इसी फैसले के बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

मेरा भारत महान

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ‘एक “निशान” एक “विधान” मेरा “भारत” महान। दरअसल ये नारा भाजपा का था लेकिन अब इसकी राग कांग्रेस नेता अलाप रहे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर CJI ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पास कोई आंतरिक संप्रभुता नहीं थी। जब राजा हरि सिंह ने भारत के साथ विलय के समझौते पर हस्ताक्षर किये थे तभी जम्मू- कश्मीर की संप्रभुता खत्म हो गई थी। इसका संविधान भारत के संविधान के अधीन था। अनुच्छेद 370 स्थायी नहीं बल्कि एक अस्थायी व्यवस्था है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 370 को हटाना जम्मू-कश्मीर के एकीकरण के लिए है।

क्या था अनुच्छेद 370

बता दें कि अनुच्छेद 370 भारतीय संविधान प्रावधान क प्रावधान था। यह जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था। इस अनुच्छेद की वजह से भारतीय संविधान की उपयोगिता राज्य में सीमित हो जाती थी। इसके तहत भारत के राष्ट्रपति जरूरत पड़ने पर राज्य के किसी हिस्से में बदलाव करके संविधान लागू कर सकते थे लेकिन इसके लिए राज्य सरकार की सहमति जरूरी थी।

Latest news
Related news