लखनऊ। यूपी के वाराणसी में आंध्र प्रदेश के एक ही परिवार के 4 लोगों की आत्महत्या मामले में पुलिस ने 3 लोगों पर केस दर्ज किया है। वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथापुरा इलाके में चार लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। मरने वाले सभी लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे।
जानिए मामला
बताया जा रहा है कि चारों वाराणसी घूमने आए थे। जिन लोगों ने आत्महत्या की उसमें कोंडा वर्पीय (50 साल), जय राज (23 साल), लावणिया (45 साल) और राजेश (25 साल) शामिल हैं। चारों ने कैलाश भवन स्थित एक आश्रम में आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई। अब इसे लेकर आंध्र प्रदेश के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पैसे का बना रहा था दबाव
तीनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है। दरअसल घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट मिला था। बताया जा रहा है कि परिवार पर सूद के पैसे के लिए दबाव बनाया जा रहा था। मृतक परिवार पर 6 लाख रुपये का बकाया था, जिसे लेकर उसके ऊपर दबाव बनाया जा रहा था। इसके चलते परिवार ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या स्थल से मिले सुसाइड नोट के आधार पर थाने में मुक़दमा दर्ज किया गया था।