Sunday, November 24, 2024

PM मोदी को चुनौती देने वाराणसी आएंगे नीतीश कुमार, UP से लड़ेंगे चुनाव

लखनऊ। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार वाराणसी में चुनाव-प्रचार करते नजर आएंगे। दरअसल एनडीए गठबंधन को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों ने इंडिया गठबंधन बनाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ सकते हैं।

वाराणसी में नीतीश कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दो लोकसभा चुनाव में वाराणसी से जीतकर देश में सरकार बना रहे हैं। ऐसे में इंडिया गठबंधन की तरफ से नीतीश कुमार पीएम मोदी के सामने वाराणसी से प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। ख़बरों के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव का आगाज वाराणसी से करेंगे।

17 दिसंबर को वाराणसी में रहेंगे पीएम मोदी

मालूम हो कि वाराणसी में नीतीश कुमार की चुनावी जनसभा 24 दिसंबर को होगी लेकिन इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद वाराणसी से ही करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी अपने कार्यकाल के दौरान 43वीं बार वाराणसी आ रहे हैं। अपने दौरे में वह वाराणसी में दर्जनभर से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Latest news
Related news