लखनऊ। गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने शौर्य भवन का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में आदित्य बिड़ला ग्रुप की चेयरमैन राजश्री बिड़ला, श्रीसीमेंट के चेयरमैन हरिमोहन बागड़ सहित देश के कई बड़े उद्योगपति मौजूद रहे। बता दें कि ये शौर्य भवन 200 करोड़ रुपये की लागत से 1 लाख स्क्वायर फीट में बनेगा।
अब चाहिए अखंड भारत- स्वामी रामभद्राचार्य
मौके पर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमको अखंड भारत चाहिए। हम चाहते हैं कि पीओके भारत के हाथ में हो और हमारा देश अखंड राष्ट्र बने। उन्होंने कहा कि यह काम बहुत जल्द होने वाला है। हम जो चाहते थे वो पूरा हो रहा है। हम चाहते थे कि अयोध्या में रामलला का मंदिर बने और विधर्मियों के हिस्से में जमीन का एक इंच न आये और आज वहीं हो रहा है। हमें रामलला मिल गए हैं। अब मेरी बस एक ही इच्छा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और चीन ने जिस 800 वर्ग मिल कब्जा किया है, वो भारत को मिल जाये और भारत अखंड राष्ट्र बने।
400 एसी व नॉन-एसी कमरे बनेंगे
गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में शौर्य भवन का निर्माण हो रहा है। यह स्मृति भवन कोठरी बंधुओं की याद में बनाया जा रहा है, जिन्होंने श्रीराम मंदिर संघर्ष के दौरान गोली खाई जिसमें उनकी जान चली गई थी। कोठरी बंधुओं की स्मृति में बनाये जा रहे इस शौर्य भवन में दो बड़े सत्संग भवन, एक लाख पुस्तकों की क्षमता वाले एक पुस्तकालय का निर्माण किया जायेगा। जहां पर 24 घंटे प्रभु श्रीराम का भजन व श्रीरामचरित मानस का पाठ किया जायेगा। वहीं भवन की दीवारों पर कोठारी बंधुओं के जीवनकाल से जुड़ीं यादों का चित्रण किया जायेगा। इस भवन में 400 एसी व नॉन-एसी कमरे बनाये जायेंगे। दो भोजनालय का भी निर्माण होगा, जिसमें हमेशा भंडारा चलेगा।