Thursday, November 14, 2024

आज़म खान के रामपुर पब्लिक स्कूल सील किए जाने HC ने जताई नाराजगी, खोलने के दिए आदेश

लखनऊ। सपा नेता आज़म खां के रामपुर पब्लिक स्कूल को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इम्तिहान के समय स्कूल सील करना गलत है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की कोई गलती नहीं है। इसके साथ ही HC ने सुबह 6 से दोपहर 3 बजे तक स्कूल खोलने के निर्देश दिए। वहीं इस मामले में मंगलवार 21 मार्च को दोबारा सुनवाई होगी।

जनिए पूरा मामला

बता दें कि सपा नेता आज़म खां का रामपुर पब्लिक स्कूल लीज की जमीन पर संचालित था। यह जमीन मौलाना जौहर अली शोध संस्थान की थी। जिसकी लीज की मियाद बीते 28 जनवरी को खत्म हुई थी। समाजवादी पार्टी के शासनकाल में आजम खान के जौहर ट्रस्ट को 99 साल के लिए 100 रुपये सालाना की दर से पट्टे पर दिया गया था। 28 जनवरी को जब लीज की मियाद खत्म हो गई, इसके बाद अल्पसंख्यक विभाग ने रामपुर पब्लिक स्कूल को दो बार नोटिस भेजा और 15 दिनों की मोहलत दी। लेकिन इसके बाद भी स्कूल प्रशासन ने जौहर शोध संस्थान परिसर को खाली नहीं किया, जिसके बाद प्रशासन द्वारा परिसर को सील कर दिया गया।

होने वाला हैं बच्चों का एग्जाम

मालूम हो कि जब प्रशासन सीलिंग की कार्रवाई कर रहा था तो मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या हिना भी पहुंची थी। उन्होंने अफसरों को बताया कि यहां बच्चों का एग्जाम होने वाला है। हमने इस संबंध में अल्पसंख्यक विभाग को लेटर भेजा है, लेकिन अब तक वहां से कोई जवाब नहीं आया है। हमें आज की कार्रवाई के बारे में कोई सूचना पहले से नहीं मिली थी। हालांकि इस दौरान अफसरों ने प्रधानाचार्या हिना को कोई जवाब नहीं दिया और स्कूल को सील कर दिया था।

Latest news
Related news