लखनऊ। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है जबकि इन तीनों राज्यों में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इन राज्यों में आये चुनाव परिणाम का असर यूपी की सियासत (UP Politics)में भी देखने को मिलेगा। दरअसल अगर चुनावी आंकड़ों पर नजर […]
लखनऊ। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है जबकि इन तीनों राज्यों में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इन राज्यों में आये चुनाव परिणाम का असर यूपी की सियासत (UP Politics)में भी देखने को मिलेगा। दरअसल अगर चुनावी आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो बसपा प्रमुख मायावती ने सबको चौंका दिया है। उनके भतीजे आकाश आनंद का कद भी पार्टी में बढ़ता हुआ दिख रहा है।
दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश की 70 से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे लेकिन उनमें से एक भी सीट पर समाजवादी पार्टी को जीत नहीं मिली। 2013 की तरह इस बार भी पार्टी का खाता नहीं खुला। साथ ही राजस्थान में भी बुरी तरह से हार गई। वहीं दूसरी तरफ अगर बसपा के प्रदर्शन पर नजर डाले तो पार्टी के लिए अच्छी खबर है।
UP Weather: रात से हो रही बारिश ने बढ़ाई ठंड, 22 जिलों के लिए अलर्ट जारी
देखा जाये तो मध्य प्रदेश में दोनों दलों में से किसी को भी सीट नहीं मिली लेकिन वोट प्रतिशत के लिहाज से बसपा की स्थिति सपा से अच्छी थी। बसपा को इस चुनाव में 3.40 फीसदी वोट मिले है जबकि समाजवादी पार्टी को महज 0.46 फीसदी वोट प्राप्त हुए। सपा से ज्यादा वोट नोटा(0.98) को मिला है। एमपी में बसपा को 4,77,202 वोट मिले हैं वहीं सपा को 1,97,935 मत प्राप्त हुए। यानी सपा के मुकाबले बीएसपी को 7 गुना से ज्यादा वोट मिले हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बसपा को 1.82 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं तो सपा को मात्र 0.01 फीसदी वोट मिले।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो वहां पर बसपा को 2.05 फीसदी वोट मिले हैं वहीं सपा को महज 0.04 प्रतिशत। छत्तीसगढ़ में नोटा को 1.26 फीसदी यानी सपा से ज्यादा वोट मिले हैं। बीते चुनाव को अगर देखे तो यूपी में बसपा की स्थिति सपा से ख़राब रही है। इस वजह से ये उम्मीद जताई जा रही थी कि इन राज्यों में भी सपा बसपा के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेगी लेकिन मायावती की पार्टी ने सबको चौंका दिया। खासकर आकाश आनंद ने इन राज्यों में काफी मेहनत की है।