Wednesday, October 30, 2024

UP Weather: रात से हो रही बारिश ने बढ़ाई ठंड, 22 जिलों के लिए अलर्ट जारी

लखनऊ। यूपी में धीरे-धीरे मौसम सर्द होने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में कल रात से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यूपी के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट (UP Weather)जारी किया है। साथ ही 12 जिलों में कोहरे को लेकर भी चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 35 से 45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।

इन जिलों में बारिश (UP Weather)का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 7 से 10 दिसंबर के बीच तापमान में परिवर्तन होगा। बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। साथ ही कहीं धूप तो कहीं कोहरा बना रहेगा। वहीं रात से ही लखनऊ,आगरा,कानपुर ,बरेली में रुक रुककर बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे तक ऐसा मौसम बना रहेगा। प्रदेश के अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बुलंदशहर, जालौन, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, बांदा, कानपुर नगर, कौशांबी, प्रयागराज और चित्रकूट में गरज के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

I.N.D.I.A गठबंधन को झटका देंगे अखिलेश यादव! मायावती की तरह दिखाने वाले हैं तेवर

छाया कोहरा

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की वजह से ठंड में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे तक बार‍िश का दौर जारी रह सकता है। पारा ग‍िरने से ठंड तेजी से बढ़ी है, जिसके बाद लोगों ने गरम कपड़े निकाल लिए हैं। पीलीभीत, मेरठ, बहराइच, मुजफ्फरनगर सहित कुछ जिलों में सुबह में कोहरा नजर आया।

Latest news
Related news