Friday, November 22, 2024

राजीव गांधी की जीत का रिकॉर्ड तोड़ना चाहती है बीजेपी- रामगोपाल यादव

लखनऊ। चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं। बीजेपी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बंपर जीत हासिल की है। चुनाव परिणाम से बीजेपी कार्यकर्ता गदगद है। वहीं विपक्ष के खेमे में मायूसी छाई हुई है। इसी बीच सपा सांसद रामगोपाल यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया है।

रिकॉर्ड तोड़ना चाहती है बीजेपी

दरअसल सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा है कि जो जीता हुआ होता वह कुछ भी कह सकते हैं और जो हार जाते हैं उन पर सवाल उठाए जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी की अपनी पॉलिसी है कि ये रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं। राजीव गांधी के जमाने में कांग्रेस ने 412 सीटें जीती थी, भाजपा इसी रिकॉर्ड को तोड़ना चाहती है।

बीजेपी की बंपर जीत

गौरतलब है कि रविवार यानी 3 दिसंबर को जारी हुए चुनाव परिणाम में बीजेपी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूर्ण बहुमत मिली है। मध्य प्रदेश में जहां भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं छत्तीसगढ़ में पार्टी को 54 सीटें मिली हैं। इसके साथ ही राजस्थान में भाजपा को 115 सीटों पर विजय मिली है।

Latest news
Related news