लखनऊ। चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। इनमें तेलंगाना को छोड़कर बाकि अन्य राज्यों में कांग्रेस काफी ख़राब स्थिति में है जबकि बीजेपी को तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत मिला है। अब तक आये रुझानों में बीजेपी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में प्रचंड बहुमत मिल गया है। बीजेपी के नेता इस जीत से गदगद है और उनकी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोदी की गारंटी को जनता के विश्वास की गारंटी बताया है।
‘मोदी की गारंटी’ है
सीएम योगी ने चुनाव परिणाम को लेकर एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना ‘मोदी की गारंटी’ पर ‘जनता के विश्वास की गारंटी’ है। भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
तीन राज्यों में खिला कमल
बता दें कि चार राज्यों में हुए चुनाव में बीजेपी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है। मध्य प्रदेश में भाजपा 162 और कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं राजस्थान में बीजेपी 114 और कांग्रेस 71 सीटों पर आगे चल रही है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो वहां पर बीजेपी 55 और कांग्रेस 32 सीटों पर आगे है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस 65 और BRS 39 सीटों पर आगे है।