Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Election Result : रुझानों में बीजेपी की बंपर जीत पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, सेमीफाइनल जीता अब फाइनल की बारी

Election Result : रुझानों में बीजेपी की बंपर जीत पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, सेमीफाइनल जीता अब फाइनल की बारी

लखनऊ। चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। इनमें तेलंगाना को छोड़कर बाकि अन्य राज्यों में कांग्रेस काफी ख़राब स्थिति में है जबकि बीजेपी को तीन राज्यों में बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है। अब तक आये रुझानों में बीजेपी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में प्रचंड बहुमत […]

Advertisement
Keshav Prasad Maurya
  • December 3, 2023 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। इनमें तेलंगाना को छोड़कर बाकि अन्य राज्यों में कांग्रेस काफी ख़राब स्थिति में है जबकि बीजेपी को तीन राज्यों में बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है। अब तक आये रुझानों में बीजेपी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में प्रचंड बहुमत मिल गया है। बीजेपी के नेता इस जीत से गदगद है और उनकी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

जनता ने मोदी को दिया आशीर्वाद

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जीत पर कहा है कि कांग्रेस का सफाया हो गया है। हमें गर्व है कि हमने सेमीफाइनल जीता है और अब फाइनल की बारी है। केशव प्रसाद मौर्य ने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में लोगों में हमारी पार्टी की विचारधारा और पीएम मोदी के नेतृत्व को समर्थन दिया है। मोदी है तो मुमकिन है, मोदी को जनता ने अपना आशीर्वाद दे दिया है।

तीन राज्यों में खिला कमल

बता दें कि चार राज्यों में हुए चुनाव में बीजेपी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ रही है। मध्य प्रदेश में भाजपा 162 और कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं राजस्थान में बीजेपी 114 और कांग्रेस 71 सीटों पर आगे चल रही है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो वहां पर बीजेपी 55 और कांग्रेस 32 सीटों पर आगे है। तेलंगाना में कांग्रेस 65 और BRS 39 सीटों पर आगे है।


Advertisement