लखनऊ। सपा प्रमुख एवं प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार के अनुपूरक बजट पर सवाल उठाये हैं। शीतकालीन सत्र (Winter Session) के चौथे दिन सदन में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब सरकार 65 फीसदी पैसा खर्च ही नहीं कर पा रही तो फिर अनुपूरक बजट की जरुरत क्यों पड़ी। […]
लखनऊ। सपा प्रमुख एवं प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार के अनुपूरक बजट पर सवाल उठाये हैं। शीतकालीन सत्र (Winter Session) के चौथे दिन सदन में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब सरकार 65 फीसदी पैसा खर्च ही नहीं कर पा रही तो फिर अनुपूरक बजट की जरुरत क्यों पड़ी। राज्य सरकार कहती है कि प्रदेश के इकॉनमी को 1 ट्रिलियन डॉलर की बनाएगी तो अगर पैसा खर्च ही नहीं होगा तो यह कैसे संभव है।
सपा प्रमुख ने आगे सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इनका काम सिर्फ डिंग मारने वाला है। इन्होनें स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया था लेकिन सप्लीमेंट्री बजट में इसका जिक्र है क्या ? सरकार को खुद लग रहा है कि स्मार्ट सिटी बनाना इनके वश का नहीं है। राज्य सरकार रोड़ा अटकाने वाली है। करहल से विधानसभा सदस्य अखिलेश यादव ने आगे आरोप लगाया कि इस सरकार ने न कोई नया अस्पताल बनाया है और न ही पुराने अस्पताल की हालत सुधारी है।
यूपी विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र (Winter Session) 28 नवंबर यानी मंगलवार से शुरू हो गया है। यह सत्र 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा। आज सत्र का आखिरी दिन है। इससे पहले बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में वित्तीय वर्ष 23-24 अनुपूरक बजट पेश किया। बजट का आकार 28 हजार 760 करोड़ का है। इसमें 7421 करोड़ की नई योजनाओं की व्यवस्था की गई है।