Thursday, October 31, 2024

टनल में फंसे मजदूरों से CM योगी ने की मुलाक़ात, शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

लखनऊ। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिनों के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। मेडिकल टेस्ट के बाद सभी मजदूरों को छुट्टी मिल गई है। सीएम धामी से मिलने के बाद यूपी के सभी मजदूर आज ऋषिकेश से लखनऊ पहुंचे, जहां सीएम योगी ने सभी से मुलाकत की और उनसे बातचीत की। बता दें कि 12 नवंबर से सिलक्यारा सुरंग हादसे में 41 मजदूर फंसे हुए थे, जिन्हें 28 नवंबर को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर सभी 8 मजदूरों से मुलाक़ात की और उनका हाल चाल जाना। इस दौरान सीएम ने सभी 8 मजदूरों को शॉल देकर सम्मानित किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई। सीएम से संवाद करने के समय मजदूर काफी खुश नजर आ रहे थे।

उत्तराखंड सरकार को कहा धन्यवाद

बता दें कि सभी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सीएम योगी की तरफ से व्यवस्था की गई है। मजदूरों का कहना है कि वो जिंदा बचने की आशा खो चुके थे लेकिन उत्तराखंड सरकार की मदद से बाहर निकल पाए। सीएम योगी से मुलाकात करने के बाद सब अपने घर के लिए रवाना हो जायेंगे। वहीं उनके घर की सूचना पर परिजनों में ख़ुशी का माहौल है।

फंसे थे ये 8 मजदूर

अखिलेश कुमार
अंकित कुमार
राम मिलन
सत्यदेव
संतोष कुमार
जय प्रकाश
राम सुन्दर
मंजीत कुमार

Latest news
Related news