Monday, November 25, 2024

सुरंग में फंसे मजदूर पहुंचे लखनऊ, CM योगी से करेंगे मुलाक़ात

लखनऊ। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिनों के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। मेडिकल टेस्ट के बाद सभी मजदूरों को छुट्टी मिल गई है। सीएम धामी से मिलने के बाद यूपी के सभी मजदूर आज ऋषिकेश से लखनऊ पहुंचे हैं। इस समय सभी नैमिष गेस्ट हाउस में आराम कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आज सभी से मुलाक़ात करेंगे। इसके बाद अपने घर के लिए रवाना हो जायेंगे।

उत्तराखंड सरकार को कहा धन्यवाद

बता दें कि सभी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सीएम योगी की तरफ से व्यवस्था की गई है। मजदूरों का कहना है कि वो जिंदा बचने की आशा खो चुके थे लेकिन उत्तराखंड सरकार की मदद से बाहर निकल पाए। सीएम योगी से मुलाकात करने के बाद सब अपने घर के लिए रवाना हो जायेंगे। वहीं उनके घर की सूचना पर परिजनों में ख़ुशी का माहौल है।

फंसे थे ये 8 मजदूर

  • अखिलेश कुमार
  • अंकित कुमार
  • राम मिलन
  • सत्यदेव
  • संतोष कुमार
  • जय प्रकाश
  • राम सुन्दर
  • मंजीत कुमार

सीएम योगी ने किया अभिनंदन

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफल रेस्क्यू के लिए उत्तराखण्ड सरकार का अभिनंदन किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि उत्तराखण्ड स्थित सिलक्यारा टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में संचालित रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर सभी को बधाई एवं उत्तराखण्ड सरकार का अभिनंदन। श्रमिक भाइयों की प्राण रक्षा में अपना अमूल्य योगदान देने वाले हर व्यक्ति का धन्यवाद।

Latest news
Related news