Thursday, October 31, 2024

UP News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- विश्व स्तरीय श्रेणी का बनेगा मेरठ स्टेशन

लखनऊ। भारत के रेल व संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव आज उत्तर प्रदेश के मेरठ पहुंचे हुए हैं। रेलमंत्री यहां पर जिमखाना मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। बता दें कि इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। बता दें कि देशभर में अभी विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। इसके जरिए केंद्र सरकार लोगों को केंद्र की योजनाओं की जानकारी दे रही है।

प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र लॉन्च

पीएम मोदी ने गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वर्चुअल मोड में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने ‘प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र’ लॉन्च किया। वहीं रेल व संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव जिमखाना मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सीडीओ नूपुर गोयल ने जानकारी दी कि रेल मंत्री सड़क मार्ग से दिल्ली से चलकर यहां सुबह सवा नौ बजे बजे पहुंचे। इसके बाद जिमखाना मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिए।

विश्व स्तरीय श्रेणी का बनेगा स्टेशन

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जिम खाना मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरठ रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय श्रेणी का बनाया जायेगा। मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर रेलवे परियोजना की डीपीआर तैयार हो चुकी है। इसपर काम हो रहा है। बता दें कि अश्वनी वैष्णव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के पात्रों को मकान की चाबी सौंपी।

Latest news
Related news