Friday, September 20, 2024

Caste Census: भाजपा जाति जनगणना के खिलाफ नहीं लेकिन…जानिए क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। जाति जनगणना को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर है। उनकी मांग है कि यूपी समेत पूरे देश में जातीय जनगणना कराया जाये। इसका असर विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी देखने को मिल रहा है। वहीं इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अब पलटवार किया है।

बीजेपी जाति जनगणना के खिलाफ नहीं

दरअसल केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भाजपा जातीय जनगणना के खिलाफ नहीं है। जाति जनगणना की बात करने वाले सपा, बसपा,कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों ने सत्ता में रहते हुए पिछड़े वर्ग के साथ न्याय नहीं किया। उन्होंने कभी पिछड़ों को उनका हक़, अधिकार नहीं दिया जबकि बीजेपी हमेशा उनके साथ खड़ी रही है। सबका साथ-सबका विकास किया है।

80 सीटें जीतेंगे

डिप्टी सीएम मौर्य ने आगे कहा कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव, 2017 के विधानसभा चुनाव, 2019 के लोकसभा चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की। अब आगे 2024 के चुनाव में भी हम लोकसभा की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। बीजेपी जाति जनगणना को को चुनावी मुद्दा बनाने का काम नहीं करती है। विपक्ष के चुनावी बयानबाजी को जनता ख़ारिज कर देगी।

Latest news
Related news